लड़की ने लड़के को मारे इतने थप्पड़… गिनती भूले लोग, मार्केट में लड़ाई का VIDEO

0
Girls beats boy in market video viral on social media
Girls beats boy in market video viral on social media (Image Source: Twitter)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का और लड़की के बीच झगड़ा होते देखा जा सकता है. लड़की उसे इतने थप्पड़ मारती है कि लोग गिनती भूल जाते हैं. इस दौरान वहां एक और महिला आती है और इनके बीच जारी लड़ाई को रोकने की कोशिश करती है. वो लड़की से कई बार पूछती है कि बात क्या है, क्यों मार रही हो. लेकिन लड़की उसकी एक नहीं सुनती. वो लड़के को आखिर तक पीटना जारी रखती है. ये झगड़ा किसी मार्केट में हुआ है. 

वीडियो के शुरुआत में दिख रहा है कि लड़की एक हाथ से लड़के का गिरेवान पकड़ती है और दूसरे हाथ से उसे पीटती है। लड़का उसे रोकने की कोशिश करता है और कहता है कि वो अपनी पत्नी को बुला रहा है, पहले से शादीशुदा है लेकिन लड़की उसकी बात नहीं सुनती, वो पीटना जारी रखती है। वहां मौजूद लोग बोलते हैं कि अगर कुछ कहा है लड़के ने तो शिकायत कर दे, लेकिन लड़की किसी की नहीं सुनती और उसे पीटना जारी रखती है। हालांकि कि किसी को समझ ही नहीं आया कि लड़की ने लड़के को क्यों पीटा।

 @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 64 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है किसी और का गुस्सा इस लड़के पर निकाल रही है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘खुद मार रही है, फिर बोल रही है हाथ कैसे लगाया. मैडम अब बराबरी है सबको.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘भाई मैं नहीं सहता.’ चौथे यूजर का कहना है, ‘मैडम! बात क्या हुई है.’ पांचवें यूजर ने कहा, ‘लड़का कुछ तो किया होगा, बेमतलब के पिट रहा है मतलब.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here