उत्तराखंड: 2 दिन बाद होनी थी ज्योति की शादी, बुखार से युवती की मौत

0
Jyoti's marriage was to take place after 2 days in Dehradun, Jyoti died of fever
Jyoti's marriage was to take place after 2 days in Dehradun, Jyoti died of fever (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के देहरादून के विकासनगर में फतेहपुर निवासी एक युवती की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई. पिछले एक सप्ताह से युवती को बुखार था.युवती की हालत नहीं ज्यादा बिगड़ गई थी कि उसके नाक और कान से खून बहने लगा था जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.

जहां युवती की मृत्यु हो गई. युवती की इसी शुक्रवार को शादी होने वाली थी. ज्योति को लगभग एक हफ्ते से बुखार था उसका इलाज फतेहपुर में स्थित एक निजी अस्पताल से चल रहा था. मगर उपचार के बाद भी बदन दर्द सिर दर्द और बुखार में कोई भी गिरावट नहीं नजर आ रही थी. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि फतेहपुर, हरबर्टपुर निवासी सिमरन (25) पिछले एक सप्ताह से बुखार से ग्रस्त थी. उनका उपचार फतेहपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा था.

हालांकि उपचार के बाद बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द लगातार बना हुआ था. मंगलवार के दिन शाम को लगभग 7:00 सिमरन के नाक और कान से खून निकलने लगा और वहां अचानक से बेहोश हो गई. निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। सिमरन की हालत देखकर घबराए हुए परिजन उसको हरबर्टपुर स्थित एक संस्था के अस्पताल में लेकर पहुंचे

जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को बहुत ही ज्यादा गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने को कहा. रविंद्र सैनी ने बताया कि परिजन सिमरन को लेकर झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में गए. जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार करना शुरू किया उपचार के दौरान ही लगभग 9:30 सिमरन ने दम तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here