उत्तराखंड से दुखद खबर: आकाश से बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

0
Lightning fell on brother-in-law and sister-in-law in Chamoli.
Lightning fell on brother-in-law and sister-in-law in Chamoli. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक देवर भाभी की मौत बिजली गिरने की वजह से हो गई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के चमोली के नंदानगर के सरपानी गांव में एक परिवार के एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु बिजली गिरने की वजह से हो गई है. वह दोनों देवर और भाभी थे. गांव के तालूरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर और भाभी अलग-अलग रूम में थे.

महिला का नाम हेमा देवी उम्र 33 वर्ष और पुरुष का नाम जयप्रकाश उम्र 29 वर्ष थी. जो की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बुरी तरह से झुलस गए. इस हादसे के बाद उन्हें रात के वक्त ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया.

जहां चिकित्सा कौन है उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही नंदा नगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंच चुकी है. इस दुखद घटना के बाद से पूरे परिवार में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here