
उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जनपद में बाघ के द्वारा की गए हमले की घटनाएं बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. जिस वजह से लोग बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर आक्रोशित हैं. ऐसी एक खबर नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम बेडहाट छोटा से आ रही है. जहां बाघ के द्वारा एक महिला को निवाला बना दिया था.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि ग्राम सभा नारद मोक्षण के बेडहाट छोटा गांव की रहने वाली 42 साल की बिगारी देवी को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था.यह घटना उसे वक्त हुई जब वहां गांव से लगे जंगल में अपने गायों के लिए चारा लेने के लिए गई थी. शाम होने तक भी जब वहां घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनको ढूंढना शुरू कर दिया.
इसके बाद ग्रामीणों को देर शाम को बिगारी देवी के शव के समीप बाघ नजर आया. इसके बाद गांव वालों ने इस घटना की खबर वन विभाग को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग की धुमाकोट रेंज के साथ ही तहसीलदार भी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
इसके बाद मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे बिगारी देवी का अधखाया शव बरामद कर दिया गया. इसके बाद जिस जगह से बिगारी देवी का शव बरामद किया गया उसे जगह पर वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है और आसपास के क्षेत्र में ट्रैप कैमरा भी लगा दिए गए हैं.
इसके बाद इस घटना के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि घटनास्थल से मिले बलों और स्लाइवा को डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है और इसके साथ ही निगरानी रखने के लिए यह ड्रोन टीम की भी तैनाती की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव को घर की ओर ले जाया जा रहा था, तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जाम लगा दिया.
इसके बाद लगभग 2:00 मौके पर पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और गांव वालों की बातचीत जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान से करवाई इस बातचीत में ग्रामीणों ने मृतका के पुत्र अजीत रावत को तत्काल विभागीय संविदा पर नौकरी देने की मांग की. इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है.





