आजकल लोगों के सिर पर सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत कुछ इस तरह से सवार है कि वहां इसके लिए अजीबो गरीब हरकतें करते नजर आते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. जिसमें देहरादून के रहने वाला एक युवा भी सड़क में चारपाई बिछाकर बैठ गया.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई की और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आप थोड़ी जानकारी से पता चलता है कि यह घटना शिमला बाईपास चौक स्थित सेंट ज्यूड्स चौक की है.
जहां एक विवाह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हुए चौक पर खाट बिछाई और चादर ओढ़कर लेट गया और बैकग्राउंड में एक गाना भी लगा दिया था.इसके बाद जब पुलिस ने वायरल हो रही वीडियो की जांच की तो उसे युवक का भी पता चल गया.
देहरादून: बीच सड़क पर खाट बिछा कर बना रहा था रील, पुलिस ने बना दी युवक की रेल, पहुंचाया जेल pic.twitter.com/4fP7PSXltc
— Dainik circle (@dainikcircle) October 9, 2023
इस घटना के बारे में एसएसपी अजय सिंह ने कहां की गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी मेहुवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर यातायात अवरोध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है.