देहरादून: बीच सड़क पर खाट बिछा कर बना रहा था रील, पुलिस ने बना दी युवक की रेल, पहुंचाया जेल

0
He was making a reel by laying a cot on the middle of the road, the police made a reel of the young man, sent him to jail
He was making a reel by laying a cot on the middle of the road, the police made a reel of the young man, sent him to jail (Image Source: Social Media)

आजकल लोगों के सिर पर सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत कुछ इस तरह से सवार है कि वहां इसके लिए अजीबो गरीब हरकतें करते नजर आते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. जिसमें देहरादून के रहने वाला एक युवा भी सड़क में चारपाई बिछाकर बैठ गया.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई की और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आप थोड़ी जानकारी से पता चलता है कि यह घटना शिमला बाईपास चौक स्थित सेंट ज्यूड्स चौक की है.

जहां एक विवाह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हुए चौक पर खाट बिछाई और चादर ओढ़कर लेट गया और बैकग्राउंड में एक गाना भी लगा दिया था.इसके बाद जब पुलिस ने वायरल हो रही वीडियो की जांच की तो उसे युवक का भी पता चल गया.

इस घटना के बारे में एसएसपी अजय सिंह ने कहां की गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी मेहुवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर यातायात अवरोध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here