उत्तराखंड: दोस्त की मां को बकरी का दूध लेकर अस्पताल जा रहा था 22 वर्षीय भूपेंद्र, रास्ते में हादसे में मौत

0
Bhupendra, who was going to the hospital with goat milk for his friend's mother, was hit by an unknown vehicle in Haldwani.
Bhupendra, who was going to the hospital with goat milk for his friend's mother, was hit by an unknown vehicle in Haldwani. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के लालकुआं से हल्द्वानी की ओर अपनी बाइक में जा रहे बिन्दुखत्ता के रहने वाले एक युवक की देर रात को गोरापड़ाव के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उस युवक का नाम भूपेंन्द्र कोरंगा पुत्र जगदीश कोरंगा उम्र 22 वर्ष थी. वह बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम का रहने वाला था.

रविवार के दिन बहुत देर रात को लालकुआं से हल्द्वानी जा रहा था तभी अचानक इस दिशा में जा रहे अज्ञात विक्रम वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना के बारे में मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर उसका पोस्टमार्टम करा के परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

भूपेंद्र की मृत्यु के बाद से उसके पूरे परिवार व क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.जगदीश कोरंगा की दो पुत्री और एकमात्र पुत्र भूपेंद्र था . जो कि अपने घर की देखभाल के साथ-साथ अपने घर वालों का खेती-बाड़ी में भी हाथ बटाया करता था.

जिस वक्त यहां हादसा हुआ उसे वक्त भूपेंद्र अपने दोस्त की मां को डेंगू होने पर उन्हें बकरी का दूध देने के लिए जा रहा था.मगर इससे पहले कि वह वहां पहुंचता उससे पहले ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया. भूपेंद्र की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके घर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. और उसके परिवार को इस कठिन वक्त में हौसला देने की कोशिश की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here