भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी, 5 करोड़ रुपए करे मंदिर में दान

0
Industrialist Mukesh Ambani arrives to visit Lord Badrinath, donates Rs 5 crore to the temple
Industrialist Mukesh Ambani arrives to visit Lord Badrinath, donates Rs 5 crore to the temple (Image Source: Social Media)

भारत देश के सबसे अमीर और सफल उद्योगपतियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अपने काम के साथ अपने भक्ति भाव के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. कुछ ही दिनों पहले गणेश महोत्सव के वक्त उन्होंने भव्य पूजा की थी. वैसे ही आज गुरुवार 12 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ बद्री केदार धाम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं.

सबसे पहले मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे. सबसे पहले मुकेश अंबानी अपने स्पेशल चार्ट हेलीकॉप्टर में हेलीपैड पर पहुंचे. जहां मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वहां कड़ी सुरक्षा में अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचे. मुकेश अंबानी के साथ उनकी छोटी बहू राधिका मरचेंट और उनके परिजन भी थे. वहां पहुंच गए अंबानी परिवार ने विशेष पूजा अनुष्ठान में भी भाग लिया.

इस दौरान मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए न केवल उत्तराखंड पुलिस के जवान थे बल्कि उनकी स्पेशल सिक्योरिटी ने कल से पूरे क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है. भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड रुपए की धनराशि का दान भेट में दिया. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी मंदिर समिति के सदस्य भी है.

बद्रीनाथ धाम के दर्शन और आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ धाम पहुंचकर मुकेश अंबानी ने बाबा केदार की भी पूजा अर्चना की. अपने बीच में देश और दुनिया के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को देखकर जनता भी बहुत ही ज्यादा रोमांचित दिखाई दी. इससे पहले भी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड कंपनी मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड रुपए का दान दे चुकी है.

पिछले महीने दिनांक 8 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यपालक सहायक तनय द्विवेदी देहरादून आए हुए थे. देहरादून पहुंचकर उन्होंने मुकेश अंबानी की ओर से मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को 25 करोड रुपए का चेक सोप था. उन दिनों पूरा उत्तराखंड बारिश,बाढ़ और भूस्खलन की आपदा से बुरी तरह से जूझ रहा था.

बुधवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे. उन्होंने दोनों धर्मों में अब हो रहे हैं आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की जीत की कामना की है. सुरेश रैना से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here