Home उत्तराखंड उत्तराखंड: 13 साल की मीमांसा नेगी का राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चयन, परिवार...

उत्तराखंड: 13 साल की मीमांसा नेगी का राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चयन, परिवार में खुशी की लहर

0
13 year old Mimansa Negi of Uttarakhand selected in the national tournament.
13 year old Mimansa Negi of Uttarakhand selected in the national tournament. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के युवाओं द्वारा खेल के क्षेत्र में प्राप्त की जा रही उपलब्धियां और उसके लिए मिलने वाले प्रोत्साहन का यह नतीजा निकल रहा है कि अब युवा वर्ग पारंपरिक खेलों को छोड़कर नए-नए खेलों की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं और साथ ही उत्तराखंड की बेटियां अभी खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है.

आज हम आपको उत्तराखंड राज्य की कैसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो की स्केटिंग के खेल में कमल का प्रदर्शन कर रही है. उसे होनहार बेटी का नाम मीमांसा नेगी है.वह अभी सिर्फ 13 साल की है और उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून की रहने वाली है.

मीमांसा नेगी ने स्केटिंग के क्षेत्र में पांच बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. मीमांसा नेगी ने साल 2022 में सीआईएसएस रीजनल में दो गोल्ड जीते थे. जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था.

इस साल भी उन्होंने दिनांक एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक हुई सीआईएससीई यूपी और उत्तराखंड रीजनल की स्केटिंग प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है. इस जीत की वजह से एक बार फिर से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हो गया है. अब मीमांसा नेगी दिनांक  4 नवंबर से 7 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

इस बार पूरे उत्तराखंड राज्य को उनसे गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद है. मीमांसा नेगी अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धियां का श्रय अपने कोच अरविंद गुप्ता और दीप मिथुन सेनातिपथी को देती है और साथ ही उनके यहां भी मानना है कि उनके कोच के द्वारा दी गई ट्रेनिंग की बदौलत ही आज वह यह मुकाम हासिल कर पाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here