फिल्मजगत की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. मगर इस बार वह अपनी फोटो और वीडियो की वजह से वायरल नहीं हुई है बल्कि अपने 24 कैरेट गोल्ड आईफोन के गुम होने के कारण चर्चा में है. इस बात की जानकारी उर्वशी रौतेला के द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई है और यह भी कहा है कि फोन मिल जाने पर उनसे संपर्क किया जाए. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बीती रात को उर्वशी रौतेला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हिंदुस्तान पाकिस्तान का मैच देखने के लिए गई थी.
इसी दौरान स्टेडियम में ही उनका 24 कैरेट गोल्ड आईफोन स्टेडियम में खो गया. उन्होंने इंस्टाग्राम में अहमदाबाद पुलिस को ट्रैक करते हुए यह लिखा कि – “ मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है। प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें…” अपनी इस पोस्ट को उर्वशी रौतेला ने अपनी स्टोरी में भी शेयर कर दिया है. इसके साथ ही उर्वशी रौतेला के द्वारा एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है.
इससे पहले भी उर्वशी रौतेला के द्वारा अपनी एक वीडियो स्टेडियम से पोस्ट की गई थी जिसमें वह भारतीय टीम को जीत की ओर बढ़ता हुआ देखकर बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रही थी. भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए उर्वशी रौतेला ब्लू कलर की ड्रेस पहनकर स्टेडियम पहुंची थी. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा था. वहीं इससे पहले भी उर्वशी कई बार मैच देखते हुए स्पॉट की गई है.
अपने बोल्ड लुक की वजह से उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव देखने को मिलती हैं. वह हमेशा ही अपनी लेटेस्ट फोटोस और वीडियो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और दूसरी और उनके फैंस भी उनकी नई फोटोस और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. वहीं, उर्वशी ने जो कैप्शन में लिखा है वो देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्वशी किसी के प्यार में हैं.