उत्तराखंड से दुखद खबर: बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, बेटा घायल

0
Scooty riding woman hit by bus in Haldwani
Scooty riding woman hit by bus in Haldwani (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. हल्द्वानी के रामपुर रोड सुशीला तिवारी के पास बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. मगर गनीमत की बात यह है की स्कूटी चला रहा उनका बेटा सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा मगर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मृतक महिला का नाम ज्योति जंतवाल (45) पत्नी राजेंद्र जंतवाल था. जो की चांदमारी काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली थी.

वह रविवार के दिन लगभग 10:30 अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित एक टाइल्स की दुकान में जा रहे थे. मगर तभी अचानक से सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वह स्कूटी से गिर गए और पीछे से आ रही बस की चपेट में आने की वजह से ज्योति की मौत हो गई.

ज्योति एलआईसी हल्द्वानी में काम करती थी और उनके पति राजेंद्र सिडकुल स्थित परफेक्टी में काम करते हैं. उनका बड़ा बेटा नेवी में कार्यरत है. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही एलआईसी के तमाम कर्मचारी और अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और परिवार को इस दुखद घड़ी में सहानुभूति देने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here