उत्तराखंड: 3 महीने पहले मां का निधन, अब पिता भी जम्मू कश्मीर में शहीद, पीछे छूट गया 1 साल का मासूम

0
Deepak Singh sugra Shaheed in Jammu and Kashmir
Deepak Singh sugra Shaheed in Jammu and Kashmir (Image Source: Social Media)

जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड राज्य के लिए एक बहुत दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य का एक जवान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के किरू में तैनात  भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शाहिद जवान का नाम दीपक सिंह सुगड़ा बताया जा रहा है.वह मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र का रहने वाला है.

दीपक 2 हफ्ते पहले ही अपनी छुट्टी पूरी करके वापस ड्यूटी पर गया था. वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे.

वर्तमान समय में वहां जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात है. जहां गुरुवार के दिन वहां शहीद हो गए. मगर अभी तक उनकी शहादत की असली वजह का पता नहीं चल पा रहा है. दीपक साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. सही दीपक अपने पीछे अपने एक मासूम बेटे के साथ अपने पूरे परिवार को रोहतक लगता छोड़ गया है.

उनकी पत्नी हिमानी देवी का भी 3 महीने पहले ही निधन हो चुका है.उनका मासूम बेटा वर्तमान समय में गांव में अपनी दादी  कोसुरी देवी के साथ रहता है. अभी तक कोसुरी देवी को दीपक के शहीद होने की खबर नहीं दी गई है. उनकी इस शहादत की वजह से पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here