दोस्तों डिप्रेशन शब्द आज कल सबकी नींद उड़ा रहा है और जो युवा इसका शिकार हो रहा है उसको अपनी परेशानी का एक ही ऑप्शन नज़र आता है वह है मौत।परेशानी चाहे कितनी बड़ी हो क्या हमारी ज़िंदगी पल भर में खत्म होने के लिए है। क्या इस परेशानी का कोई हल नहीं निकल सकता,हम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी आजकल की युवा पीढ़ी आखिर ऐसी बचकाना हरक़त क्यों कर रही है|
आज कल के युवा बिना कुछ सोचे समझे बिना किसी मसले हल के अपनी जान डिप्रेशन में आकर गवां रहे हैं। ये लोग जीवन में संघर्ष करना भूल चुके हैं इन लोगों को जीवन यापन करने का शायद तरीका का ही नहीं पता है। और मात्र एक परेशानी में ये युवा बस एक विकल्प चुनते हैं वह है खुद्खुशी। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही वारदात से रूबरू करवाते हैं जिसे पढ़ने के बाद आपका भी सर चकरा जाएगा।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट दैनिक सर्किल तो पढिये आगे आखिर क्या है खबर।खबर के लिये आपको ले चलते हैं रुद्रप्रयाग के जकोट कमसाली गाँव अगस्तमुनि में जहां उस वक़्त लोगों के तोते उड़ गए जब कमरे में एक विवाहित दंपति की लाश बरामद हुई।सूत्रों की माने तो इस जोड़े को आभो सिर्फ दो साल शादी किये हुए थे और यह बताया जा रहा है कि पति डिप्रेशन में था जिस कारण उसने पहले 20 साल की पत्नी का खात्मा किया और बाद में खुद भी मौत को गले लगा लिया।
जब पुलिस को यह सूचना मिली तब तक देर हो गयी थी और पुलिस वहां पहुंचने के बाद दंग रह गयी कमरे का दरवाज़ा तोड़ा तो पंखे से पति लटका था और बगल में पत्नी का शव गिरा हुआ था। अब आपको पूरी जानकारी से रूबरू करवा देते हैं दोस्तों|33 साल का पति जिसका नाम बलदेव बताया जा रहा है उसकी शादी 20 साल की ज्योति से 2 साल पहले हुई लोगों का कहना है कि वह काफी तनाव में रहता था।
इसके अलावा बता दें कि बलदेव लोहार का काम करता था लेकिन उसने वह भी छोड़ दिया। और गांव में गाय पालने के साथ मजदूरी करने लगा वह काफी शराब का आदि हो गया था जिसके कारण दोनों पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गयी और बाद में इसने लड़ाई झगड़े मारपीट का रूप ले लिए जिसके बाद इस मूर्ख शक्श ने पहले अपनी पत्नी को मार डाला और फिर खुद पंखे से लटक कर मर गया।लेकिन इस शक्श ने अपनी पत्नी को क्यों मारा यह सवाल उठता है। खैर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। अब देखते हैं आगे क्या होता है।