बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है बताया जा रहा है की चलती बस में हार्ट अटैक आने से एक युवक की मौत हो गईं है युवक ने कुलाऊ से हल्द्वानी का कराया था टिकट. बता दे की मृतक व्यक्ति का नाम बलवंत है जिनकी हल्द्वानी में दुकान है कुछ समय पूर्व ही वो गांव लौटे थे तथा वापस हल्द्वानी के लिए निकल चुके थे हल्द्वानी के करीब भवाली में उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई वह बस में उल्टी करने लगे जब तक ड्राइवर एंबुलेंस बुला पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी माना जा रहा है की युवक की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है.
जैसे ही उनके परिजनों को यह खबर दी गई की बेटे की मृत्यु हो चुकी है उन्होंने मृतक के बड़े भाई गोपाल जो की चंडीगढ़ में काम करते है उसे पहुचाई भाई की मौत की खबर सुनकर बड़ा भाई भी तुरंत आनन फानन में पहुंच गया.
बेटे की लाश देखकर घरवाले गम में डूब गए वही मृतक युवक की बहन भाई की लाश देखकर सदमे में चली गई है और एक ही बात बोल रही है की भाई में अब राखी किसको बांधूं वही आपको बता दे परिवार ने दिल पर पत्थर रखकर युवक का अंतिम संस्कार किया