देहरादून में हाल ही में हुए एक अजीबोगरीब मामले में, दो युवाओं ने देहरादून-जॉलीग्रांट मार्ग पर चलने वाली नीले रंग की सिटी बस को चोरी कर डाला। इन युवाओं ने चोरी की बस को बेचने के लिए दूसरे राज्य की ओर रुख किया था।
घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवाओं में से एक 19 वर्षीय दिव्यांशु और दूसरा 20 वर्षीय सोनू हैं।
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों चोरों ने नशे में धुत होकर बस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन्होंने चोरी की बस को सहारनपुर ले जाने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।
गिरफ्तार किए गए युवाओं के बारे में जानकारी के अनुसार, वे पहले भी रायपुर थाने से चोरी के आरोपी थे। देहरादून पुलिस ने इस चोरी की गई नीले रंग की सिटी बस को बरामद कर लिया है और यह दोनों युवा गिरफ्तार अभियुक्तों के रूप में पुराने और नए मामलों में जांच के लिए होगे।