उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रही हैं। वे खेल, राजनीति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। प्रदेश की प्रतिभावान बेटियां पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को पास कर उच्च पदों पर तैनात हो रही हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
अल्मोड़ा जिले की मेघा पंत ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर का पद हासिल किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। मेघा पंत जैसी होनहार बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं।
यूकेपीएससी द्वारा घोषित प्रोविंशियल सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के परिणाम में अल्मोड़ा जिले की मेघा पंत ने असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। इससे पहले, मेघा ने 2021 में लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया था और वर्तमान में पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।
मेघा की इस विशेष उपलब्धि से उनके परिजनों का मान पूरे प्रदेश में बढ़ा है। मेघा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।