पंतनगर में बनेगा उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान

0
MP Ajay Bhatt's big statement, Uttarakhand's biggest airport will be built in Pantnagar
MP Ajay Bhatt's big statement, Uttarakhand's biggest airport will be built in Pantnagar (Image Source: Social Media)

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय, कार्गो और घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। इससे पर्यटन के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। यह विस्तार प्रदेश के व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा देगा। सोमवार को पंतनगर विश्वविद्यालय के एनेक्सी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद अजय भट्ट ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस विस्तार से पर्यटन गतिविधियों को नया बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। विस्तार के बाद पंतनगर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी, साथ ही कार्गो और घरेलू उड़ानें भी संचालित होंगी। इससे प्रदेश के व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह विस्तार प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह और एसडीएम मनीष बिष्ट ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 524 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी गई है और 103 एकड़ भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दी गई है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर मोनिका डेम्बला ने बताया कि विस्तारीकरण की डीपीआर बनाने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है और कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त की गई है। अब एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना बनाई जा रही है।

सांसद अजय भट्ट ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह विस्तारीकरण प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में विधायक शिव अरोड़ा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here