उत्तराखण्ड : 100 रुपये के रिचार्ज से भी जलाई जा सकेगी बिजली, 16 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

0
Electricity will be available even with reacharge of rs 100 in Uttarakhand
Electricity will be available even with reacharge of rs 100 in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगने वाले नए प्रीपेड मीटरों की खबरे बीते कई दिनों से आ रही है। अपको बता दे की राज्य में करीब 16 लाख नए प्रीपेड मीटर यूपीसीएल द्वारा उपभोकताओ के घरों में लगेंगे। 

इन मीटरों की खासियत की अगर बात करे तो इन मीटरों को उपभोक्ता मात्र 100 रुपए के रिचार्ज से भी इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर उपभोक्ताओं का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो शनिवार तथा रविवार को कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उपभोक्ता को दो बिन का बोनस समय दिया जायेगा और साथ ही एक निर्धारित समयसीमा के बाद ही कनेक्शन काटा जायेगा। जैसे ही उपभोक्ता रिचार्ज करेंगे उसके 15 मिनट भीतर भीतर बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता को उतनी ही बिल राशि जमा करनी होगी जितनी वो इस्तेमाल करेगा कोई भी अधिक राशि नही जमा की जाएगी। बिजली मीटर की जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल एप में भी दिखेगी जिससे वह रोजाना, हर घंटे, हर 15 मिनट का बिजली बिल भी देख पाएगा जिससे उसे बिजली खर्च और खपत के बारे में जानने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here