दोबारा से शुरू हुई द कपिल शर्मा शो की शूटिंग,सोनू सूद होंगे पहले मेहमान ,शो के दौरान अब नहीं नजर आएगी लाइव ऑडिएंस…

0
The kapil sharma show shooting resume after 125 days sonu sood will be first guest

दोस्तों कोरोना महामारी के बाद कई टीवी शोज ने अपने अपने प्रसारण दिखाने शुरू कर दिए हैं। अब 3 महीने के बाद शुरू हो रहे इन सिरियल्स में कई कोरोना के मामले सामने आ रहे है। बता दें कि tv के अन्य सीरियल शुरू हो जाएं और कपिल शर्मा का शो शुरू न हो ऐसा हो नहीं सकता जी हां दोस्तों कपिल शर्मा ने भी अपने कॉमेडी शो की शूटिंग शुरू कर दी है। लौकडाउन के बाद कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, और सुमोना चक्रवर्ती सहित बाकी क्रू मेंबर्स भी सेट पर वापस लौटे।

कपिल औऱ भारती सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर ऐसे वीडियो साझा किए जिनमें वह सेट पर एंट्री के वक्त सावधानी बरतते नज़र आये। भारती ने एंट्री के दौरान ही कॉमेडी मारना शुरू कर दिया। दरहसल जब सेनेटाइजेशन हो रहा था तब भारती डांस करने लगी।

यह भी पढ़े:यह भी पढ़े:अब उत्तराखंड में भी टिड्डी डल का हमला,सभी किसानों में देहशत का माहौल,पड़े पूरी खबर…..

सुरक्षा के लिहाजे से शर्मा टीम ने सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन,थर्मल स्क्रीनिंग,और मेडिकल टीम के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग करना शुरू किया है। बता दें कि काफी समय से टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से शो की स्क्रिप्ट पर काम कर रही थी।बता दें कि शो में कुछ बदलाव किए जाएंगे जैसे कि सुरक्षा बनाए रखना। इसके अलावा पहले की तरह शो में लाइव ऑडियंस नहीं होगी। अब दर्शकों और सेलेब्रिटीज़ के बीच सवाल जवाब नहीं होंगे। इसके स्थान पर कुछ अन्य तकनीक अपनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here