उत्तराखंड में ‘लुटेरी दुल्हन’ के नाम से ठगी करने वाली महिलाएं युवाओं को निशाना बना रही हैं।उत्तराखंड के युवाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।बताया जा रहा है कि ये महिलाएं युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शादी का वादा करके ठगी करती हैं।इतना ही नहीं थोड़े दिनों तक बातचीत करने के बाद युवाओं को अपने प्यार में फंसाकर उन्हें निवेश करने के लिए मजबूर कर रही हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में युवाओं को ठगने के 15 से अधिक मामले सामने आए हैं, जहां वे महिलाओं के बताए ऐप्स और लिंक्स के माध्यम से अपनी जमापूंजी गंवा रहे हैं।साइबर अपराध पुलिस ने उत्तराखंड के लोगों से अपील की है कि वह इस ठगी से सावधान रहे। उत्तराखंड के युवाओं को ऑनलाइन शादी के झांसे में लेकर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर पुलिस के अनुसार, ‘लुटेरी दुल्हन’ नामक महिला साइबर अपराधी ऑनलाइन ऐप्स और लिंक्स के माध्यम से युवाओं से संपर्क कर उन्हें ठग रही हैं।
ऐसे में उत्तराखंड के कुमाऊं जिले के में सबसे ज्यादा केस सामने आए है । जहां लुटेरी दुल्हन ने उन युवाओं के बैंक खाते से करीब दस लाख से ज्यादा निकले है वहीं हल्द्वानी में भी एक मामला सामने आया है जहां हल्द्वानी जिले के मुखानी निवासी एक युवक को भी लुटेरी दुल्हन ने शादी का झांसा दकर ठगा है ।पहले जीवनसाथी बनने का वादा किया और फिर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी की।
बता दे कि अल्मोड़ा के एक युवक को भी शादी का वादा कर 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।शादी का आश्वासन देकर उसके खाते की जानकारी ली ओर उसे कंगाल दिया।वहीं एक महीने पहले रुद्रपुर में भी लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया ।रुद्रपुर के रहने वाले युवक की पहले महिला मित्र से दोस्ती हुई और फिर महिला ने दोस्ती का झांसा देकर युवक से दो लाख रुपए ठग लिए।