उत्तराखंड के चम्पावत जिले से एक बहुत ही दुखद खबर आ रही है। उत्तराखंड के चम्पावत जिले के एक पिता-पुत्र की प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के दौरान एक भयानक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह बेहद दुखद हादसा तब हुआ जब पिता-पुत्र की जोड़ी महाकुंभ में अमृत स्नान करने के बाद कार से अपने घर वापसी के लिए निकले थे।
इस दुर्घटना में कार चालक सहित परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए । इस हादसे की खबर से पीड़ित परिवार के सगे-संबंधियों में शोक की लहर फैल गई है और पूरे क्षेत्र में दुःख भरा माहौल है। जानकारी के मुताबिक , मृतक गोविंद आर्या मूल रूप से उत्तराखंड के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के बोरागोठ के निवासी थे और पिथौरागढ़ में चुंगी के पास एक फालुदा सेंटर चलाते थे।
इन दिनों गोविंद आर्या अपने परिवार के साथ एक कार किराए पर लेकर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने के लिए गए थे। जानकारी के अनुसार, गोविंद आर्या के साथ उनकी पत्नी जानकी देवी, बेटी सुमन, दामाद राहुल यादव, और दो बेटे हर्ष और करन भी महाकुंभ में स्नान करने गए थे। महाकुंभ से वापस लौट रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।
इस दुर्घटना में गोविंद सिंह और उनके 19 वर्षीय बेटे करन सहित कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गोविंद और करन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।