उत्तराखंड में फिर शुरू हुई बर्फबारी, इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

0
Snowfall started again in Uttarakhand, yellow alert issued in these 5 districts
Snowfall started again in Uttarakhand, yellow alert issued in these 5 districts (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। आज मंगलवार को मौसम के मिजाज में बदलाव आया है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मौसम के अचानक बदले मिजाज के कारण उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ-साथ निचले इलाकों में भी ठंड में इजाफा हो गया है।

सोमवार तक प्रदेश में तेज धूप खिली हुई थी, जिससे अप्रैल-मई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था। वहीं मंगलवार को औली, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे बर्फीली हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण निचले इलाकों में भी ठंड में इजाफा हो गया है।

बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटक पर्यटन स्थलों की ओर बढ़ने लगे हैं, जिससे होटल और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। वहीं देहरादून के मसूरी में बारिश की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जबकि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में सोमवार की रात से ही मौसम बदल गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना थी। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में तेज बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here