उत्तराखंड के गढ़वाल के 19 वर्षीय प्रियांशु चमोली ने कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में 12.50 लाख रुपये जीतकर अपना नाम रोशन किया है। प्रियांशु चमोली का मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में है, लेकिन वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा वन में रहते हैं। प्रियांशु चमोली ने डीपीएस ग्रेटर नोएडा से 10वीं में 99.8% और 12वीं में 98% अंक हासिल किए।
इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया और वर्तमान में कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स में बीटेक की दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रियांशु चमोली ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके तीन मित्र आईआईटी की टर्म परीक्षा में फेल हो गए थे।प्रियांशु ने अपने तीन मित्रों को ट्यूशन पढ़ाया, जिसके बाद वे अच्छे नंबरों के साथ पास हो गए।
प्रियांशु ने बताया कि वह अपनी जीती हुई राशि का उपयोग समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने में करेंगे। कौन बनेगा करोड़पति शो में प्रियांशु के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे, जो अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत खुश हुए। प्रियांशु के पिता मनोज चमोली डीपीएस ग्रेटर नोएडा में लाइब्रेरियन हैं और उनकी माता सुषमा चमोली एक होममेकर हैं।