
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दबे। ग्राउंड जीरो से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन में दबे 57 मजदूरों में से 32 को सुरक्षा बलों ने सुरक्षित निकाल लिया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा घस्तौली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर हिमस्खलन की चपेट में आ गए।

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा घस्तोली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर ग्लेशियर टूटने के कारण हुए हिमस्खलन में बर्फ के नीचे दब गए। भारतीय सेना, आइटीबीपी, बीआरओ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।

ग्राउंड जीरो से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 57 में से 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है। इन मजदूरों को मेडिकल जांच और आवश्यक उपचार के लिए आईटीबीपी के मेडिकल कैंप में लाया गया है।
