उत्तराखंड पुलिस भर्ती में हांफ रहे युवा, 10 मिनिट में 3 किलोमीटर नहीं दौड़ पाया एक भी युवा…

0
Not a single youth could run 3 kilometers in 10 minutes in Uttarakhand police recruitment
Not a single youth could run 3 kilometers in 10 minutes in Uttarakhand police recruitment (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के युवाओं में सेना में भर्ती होने क्रेज बचपन से ही पैदा हो जाता हैं और आप उत्तराखंड के किसी भी बच्चे से पूछोगे की बड़ा होकर क्या बनेगा तो आपको उसकी जुबान से एक ही चीज सुनाई देगी मुझे बड़ा होकर सेना में भर्ती होना है और इसके लिए वो बचपन से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। आपको बता दे उत्तराखंड के हर तीसरे घर का युवा आपको सेना में मिलेगा।

लेकिन इस बार बुरी खबर आ रही है उत्तराखंड के युवा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट से पिछड़ रहें हैं। ओर पुलिस भर्ती की दौड़ को पूरी नहीं कर पा रहे हैं जो कि काफी चिंता का विषय है क्योंकि उत्तराखंड का युवा अपनी दमदार फिटनेस के लिए जाना जाता हैं।

आपको बता दे इन दिनों उत्तराखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही थी जिसमें की युवाओं का शारीरिक परीक्षण चल रहा था जिसमें युवाओं को 10 मिनिट में 3 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी थी। जिसके शारीरिक दक्षता में रोजाना 500 युवा प्रतिभाग कर रहे थे। ओर एक हफ्ते में साढ़े तीन हजार युवा शारीरिक दक्षता में प्रतिभाग कर चुके हैं। और इस शारीरिक दक्षता में एक भी युवा 3 किलोमीटर की दौड़ को 10 मिनिट में पूरा नहीं कर पाया है। जो कि काफी चिंता का विषय है। विशेषज्ञों ने इसके पीछे के कारण को खराब लाइफस्टाइल और जंक फूडस को बताया है जो युवाओं की फिटनेस को प्रभावित कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here