उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे उत्तराखंड पुलिस के जवान शुभम रावत, सड़क हादसे में चली गई जिंदगी

0
Police constable Shubham Rawat of Pauri Garhwal died in kanwar yatra
Police constable Shubham Rawat of Pauri Garhwal died in kanwar yatra (Image source: Social Media)

उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए यह समय अत्यंत पीड़ा और शोक का है। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात जवान शुभम रावत का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। शुभम रावत इन दिनों कांवड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात थे, जो 27 जुलाई को समाप्त हुई।

ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में धामपुर क्षेत्र के पास उनकी जानलेवा सड़क दुर्घटना हो गई। इस खबर से पूरे विभाग में शोक की लहर फैल गई है और उनके सहकर्मी, अधिकारी एवं मित्रगण बेहद मर्माहत हैं।

शुभम रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के गौरण गांव के निवासी थे, हालांकि वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में रहता है। वे वर्ष 2017 में उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा और लगन के साथ दीं। उनके अचानक यूं चले जाने से परिवार गहरे सदमे में है।

माता-पिता, अन्य परिजन और करीबी रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम की ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और उनके व्यवहार को लेकर हर कोई उनकी सराहना करता था। अब उनका यूं चले जाना न केवल पुलिस विभाग के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here