उत्तराखंड: दिल्ली में नौकरी करता था 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी

0
Surendra Singh of Nainital met with an accident in Delhi.
Surendra Singh of Nainital met with an accident in Delhi (Image Source: Social Media)

इस वक्त की दुखद खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से आ रही है। नैनीताल जिले के रहने वाले 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 23 सितंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिलती है कि सड़क पर दो बाइकसवार युवक लावारिस हालत में पड़े हैं । पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचती है और दोनों बाइकसवार युवकों को अस्पताल लेकर पहुंचती है। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सुरेंद्र की मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा बाइकसवार युवक की स्थिति बेहद गंभीर है उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।

युवक की पहचान नैनीताल के बेतालघाट के घन्घरेटी के रहने वाले 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह वर्तमान में पंजाब अमृतसर के निवासी के रूप में हुई है जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी गई जिसके बाद से उनका रो रोकर बुरा हाल है वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है या फिर किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने युवक के शव को पोलस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here