
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार की शाम एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं. गांव के ही रहने वाले शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी. सभी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी बीच सेना के जवानों से भरी बस गांव में आकर रुकी जिसमे सेना के 50 जवान सवार थे। इसे देख लोग अचंभित हो गए। सभी जवान शादी के पंडाल पहुंचे और उन्होंने बेटी की कन्यादान की बात कही। ये नजारा वाकई में भावुक कर देने वाला था।
सभी जवानों ने शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी में पहुंचकर कन्यादान किया। जवानों को एक साथ पंडाल में देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। आपको बता दे सुरेश भाटी 19 साल पहले साल 2006 में बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
पंजाब से आए 50 से अधिक जवान विवाह स्थल पर पहुंचे और शहीद सुरेश भाटी की बेटी का कन्यादान किया परिवार वालों की आंखें नम हो गईं। ऐसा लगा कि मानों शहीद सुरेश सिंह खुद अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आए हों।








