Home उत्तराखंड चकराता में गुलदार का आतंक! गौशाला में घुसकर 19 बकरियों को उतारा...

चकराता में गुलदार का आतंक! गौशाला में घुसकर 19 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

0
Leopard terrorizes Chakrata! It enters a cowshed and kills 19 goats, spreading panic in the area.
Leopard terrorizes Chakrata! It enters a cowshed and kills 19 goats, spreading panic in the area.

चकराता वन प्रभाग से जुड़े कनासर रेंज के खरोड़ा गांव में गुलदार ने एक पशु पालक की 19 बकरियों को मार डाला। गुलदार ने डाकरा छानी में घुसकर बकरियों पर हमला किया।गुलदार के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है। शनिवार सुबह जब मवेशी पालक बकरियों को खोलने छानी में पहुंचा तो गुलदार ने उस पर भी हमला करदिया। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार, खरोड़ा गांव की ‘डाकरा छानी’ में बीती रात गुलदार ने धावा बोला. घटना का पता तब चला जब पशुपालक सुबह सवेरे छानी में पहुंचा. ग्रामीण को देखते ही गुलदार खिड़की फांदकर जंगल की ओर भाग निकला, लेकिन तब तक वह छानी के भीतर मौजूद 19 बकरियों को मार चुका था. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों के मारे जाने से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here