Home उत्तराखंड टिहरी में कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिरी, उत्तर...

टिहरी में कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिरी, उत्तर प्रदेश के कार चालक की मौके पर मौत

0
In Tehri, the car lost control and fell 200 meters into a gorge, the driver from Uttar Pradesh died on the spot.
In Tehri, the car lost control and fell 200 meters into a gorge, the driver from Uttar Pradesh died on the spot.

कैंपटी-युमना पुल सड़क पर कांडीखाल के समीप एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से कार चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भिजवाया। कैंपटी थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:35 बजे कैंपटी थाने को सूचना मिली कि कैंपटी से करीब छह किलोमीटर दूर कांडीखाल के पास एक कार करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी है। सूचना पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सनी (35) निवासी कांधला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here