कोरोना महामारी के कारण तीर्थ स्थलों पर लोगों की तादाद कम या न के बराबर नज़र आ रही है। इसी दौरन एक बेहद ही खूबसूरत तीर्थ स्थल में ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बाद रोंगटे खड़े हो गए। जिसने देखा वो दंग रह गया दरहशल उत्तराखंड में झमाझम मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। इसी बीच तीर्थनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी में आसमान से सुबह के समय आसमान से बिजली आ गिरी। बता दें कि बिजली गिरने के कारण यहां काफी नुकसान हो गया। यहां पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। दीवारें नीचे ढह गई । सोमवार को यहां श्रावण के महीने में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ इक्कठी होती थी। लेकिन कोरोना के संकट को देखते हुए सरकार ने यहां जाने पर शख्त रोक लगाई हुई है। यहां सारी जगह को सील किया गया है। प्रशाशन के द्वारा बरती गई इसी सावधानी के कारण यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सोचों जरा अन्य सालों की तरह अगर यहां बड़ी मात्रा में भीड़ एकत्रित होती तब आकाशीय बिजली गिरने से कितना बड़ा नुकसान हो जाता लेकिन कोरोना काल के चलते यह शंकट् टल गया।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि घटना सुबह के साढ़े 3 बजे की है जब लोग घरों में आधी नींद पूरी कर चुके थे इसी दौरान आसमान ने अपना क्रूर रुप दिखाते हुए हर की पौड़ी में बिजली बिखेर दी जिसके बाद वहां बड़ा धमाका सुनाई दिया।जैसे ही स्थानीय प्रसाशन को भनक लगी तो वहां हड़कम की स्तिथि पैदा हो गयी। लोगों का कहना है कि इससे पहले बिजली गिरने की घटना कभी नहीं हुई।
यह भी पढ़े: पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत और 9 लोग लापता, कुछ गाँव के रास्ते भी पूरी तरह टूट गए
शुक्र हो भगवान का जो कुछ वहां कुछ बड़ी घटना नहीं घटी। यह तश्वीर देख लीजिए ताकि आप भी तबाही से रूबरू हो सकें औऱ अनुमान लगा सकें कि आखिर कितनी बड़ी अनहोनी होने से तली है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par