जंगल में एक ही पेड़ पर रस्सी से लटकी मिली युवक और महिला की लाश, दोनों के बीच प्रेम का संदेह

0
Body of a young man and woman found hanging from on a tree in the forest

नमस्कार दोस्तों यूँ तो उत्तराखंड की अनेकों घटनाओं से हम आपको रूबरू करवाते आ रहें है लेकिन उत्तराखंड के एक गांव के जंगल में उस वक़्त महिलाओं के बीच दहसत फैल गयी जब वे जंगल में गयी तो अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिये थी लेकिन उनको जंगल में दिखाई दिए 2 लटकते हुए। जी हां दोस्तों उन्होंने जंगल में एक विधवा महिला और एक युवक का शव लटकते हुए पाया। वे गाँव में गयी तो गांव वाले भी खबर सुनकर दहल उठे और तुरन्त गांव वालों ने पुलिस को सूचित कर सारी घटना सुनयी। सूत्रों से पता चला है कि यह वारदात उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की है जहां गांव की एक महिला के साथ गांव का ही एक युवक फंदे पर झूलता हुआ नजर आया।

यह भी पढ़े: फिर से स्कूल खुलने की राह देख रहे दो मासूमों का शव जमीन से निकाला गया, बादल फटने से गांव में हुई थी तबाही

इस मृत महिला की उम्र 30 वर्ष जबकि इस युवक की उम्र 29 वर्ष बतायी जा रही है। गांव वालों का कहना है कि ये दोनों आपस में प्रेम करते थे। और न जाने किस कारण से इन दोनों ने आत्म हत्या करदी। भगवान नरक भेजे उस मां को जो अपने बच्चों की परवाह किये बिना इस तरह की हरकत करे। दोस्तों यह दोनों बागेश्वर जिले के धरमघर के बास्ती गांव की है। औऱ दोनों के शव हरपिंगली जंगल से बरामद हुए। बताया यह भी जा रहा है कि इस महिला के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। जिनके पिता तो पहले ही गुज़र गए थे लेकिन अब इनकी मां भी जा चुकी है। इंसानियत को झनहोर करने वाली यह घटना वास्तव में शर्मनाक है। कमसे कम इस महिला ने अपने नन्हे बच्चों के बारे में तक नहीं सोचा।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here