नमस्कार दोस्तो यूँ तो भारतीय सेना के जवान सीमा पर दुश्मनों के लिए काल शाबित होते है। लेकिन अपने देश के वासियों के लिये उनके अंदर उतना ही प्यार होता है। वे पशु पक्षी हो या इंसान उनको बचाने में जान तक की परवाह नहीं करते। लेकिन जब हमारे जवान हमारे लिये जान की परवाह तक नहीं करते तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका अहसान चुकाए। तो दोस्तों ऐसी ही खबर आ रही है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से जहां पर एक जवान की मदद कुछ एम्बुलेंस कर्मियों ने की है। क्या है पूरा मामला जानिए
दोस्तों दरहशल उत्तराखंड का पिथौरागढ़ का जिला इस समय प्रकृति का गुस्सा यानी आपदा की मार झेल रहा है। इस स्थिति में वहां सड़क मार्ग ठप पड़ा हुआ है। भारी बारिश तथा बादल फटने के कारण वहां गांव के गांव बह गए है। इसी दौरान पिथौरागढ़ में एक ITBP के जवान की तबियत पर बन आयी तो उत्तराखंड 108 एम्बुलेंस कर्मी उस जवान के लिये मसीहा बनकर सामने आए। पिथौरागढ़ की खस्ता हुई सड़कों की हालत की दयनीय स्तिथि में जब जवान को हॉस्पिटल ले जाना कठिन काम शाबित हो रहा था तब खुद एम्बुलेंस कर्मियों ने खुद सड़क खोलकर जवान को अस्पताल तक पहुंचाया।
यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल… बता दें इस जवान का नाम प्रमोद गोस्वामी है जो इस वक्त भारत चीन सीमा पर तैनात थे। लेकिन यहां उनकी अचानक तबियत खराब हो गयी जिसके बाद अन्य जवान उनको मुनस्यारी ले आये जहां प्रार्थमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत में सुधार की स्थिति शून्य पाई गई जिसके बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल तक जाना इतनी आसान बात नहीं थी क्योंकि सड़कों पर बारिश के चलते मलबा पत्थर गिर रहा था। लेकिन मसीहा बन आये ये कर्मी जवान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे उन्होंने सड़क मार्ग से स्वयं रात के करीब 11-12बजे पत्थर मलबा हटाया जब इतने में बात नहीं बनी तो इस जवान को दूसरी ओर से बुलाई गई अन्य एम्बुलेंस में शिप्ट करवाकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब जवान का इलाज चल रहा है। वाह देश भक्ति हो तो ऐसी। केवल बॉर्डर पर रहकर ही देश भक्ति नहीं दिखाई जा सकती लेकिन अपने कार्य को लगन मेहनत से करना ही देश भक्ति है। इन कर्मियों ने जो इंसानियत दिखाई है वो वाकई काबिलेतारीफ है । इन कर्मियों के लिए दैनिक सर्किल की ओर से सम्मान एवं सलाम। भगवान बुरे समय में इन कर्मियों की भी मदद करे|
दोस्तो भारत के तमाम पिछड़े गांव है जहां कोई भी मीडिया नहीं पहुंचता वहां की खबरों को देशवासियों तक पहुंचना हमारा काम है,आप भी हमारा हौसला बड़ाईए और हमको गूगल न्यूज़ पर आज ही फॉलो करें….Dainik Circle News par