पिथौरागढ़ में भूस्खलन से नदी में बहा मकान, मां और बेटा दोनों लापता…

0
Landslide in Pithoragarh shed house in river, no address of both mother and son

दोस्तों उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ ने किस तरह लोगों के अंदर दहसत औऱ कहर मचाया है इस बात का अनुमान आप इस तरह से लगा सकते हैं कि उत्तराखंड के कुछ जिलों में लोग बारिश का नाम सुनते ही डर से कांप जा रहें हैं इस भारी बारिश ने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। कई मकानों को ध्वस्त कर दिया है। खेत के खेत बहा दिये हैं और अनेक लोगों की जाने ले ली हैं। अब ऐसी ही खबर आ रही है पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में स्तिथ धामी गांव से जहां बीती रात को बारिश के बाद हुए भूस्खलन होने के कारण एक मकान ढह गया और बारिश के सैलाब के साथ यह घर दूर तक बहता चला गया। बता दें कि रात को इस घर में सो रहे मां बेटे भी सैलाब के साथ कहीं गुम हो गए। और अभी तक इनके विषय में कोई सूचना नहीं मिली।यह भी पढ़े: पति पत्नी के बीच बहस के चलते 13 महीने की मासूम बच्ची की मौत, पिता के गुस्से का शिकार हुई मासूम

जब अगली सुबह हुई तो लोगों को गांव में एक घर की कमी महसूस हुई जब उन्होंने तलाश जारी की तो पाया गांव में रहने वाली बिशना देवी का घर भूस्खलन में ढह गया जिसमें बिशना देवी और उसका बेटा लापता हैं। लोगों ने देखा जहां कुछ घण्टे पहले बिशना देवी का घर स्थिर था अब वहां सिर्फ मैदान सा नज़र आ रहा है। बता दें कि भारी बारिश के कारण उफान में आई गोरी गंगा में यह घर बहता हुआ चला गया. लेकिन इस पूरी घटना के बावजूद भी एक भी राजस्व विभाग का अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीम का अधिकारी घटना स्थल तक पहुंचे नहीं। पिथौरागढ़ आजकल के दिनों में भारी बारिश की मार झेल रहा है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here