रुद्रप्रयाग की सड़क पर गिरा पत्थर (Stone falls in a man in Rudraprayag)
दोस्तों उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का मंजर किस कदर कहर ढा रहा है इस बात अन्दाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि हर दूसरे दिन उत्तराखंड से एक न एक जड़क दुर्गघटना की खबर सामने आ रही है। कभी किसी की गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है, तो किसी की गाड़ी को कोई अन्य वाहन कुचल देता है, कभी सड़कों की हालत व मौसम खराब होने के कारण कोई दुर्गघटना हो जाती है तो कभी इंसानी लापरवाही के कारण । दोस्तों उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के कारण अनेक हैं लेकिन इन दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय बहुत कम। ऐसे हालातों में एक ताजा मामला उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से आ रहा है जहां नेशनल हाईवे गौरीकुंड में एक स्कूटी सवार युवक पर पहाड़ से पत्थर आ लुढ़का जिसके कारण युवक की मौके पर मौत हो गयी (stone falls in a man in rudraprayag road)। आगे पढिये।
यह भी पढ़े: Indian Army female Bharti लड़कियों के लिए सेना में निकली है भर्ती जाने क्या है भर्ती कि पूरी प्रतिक्रिया, कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन
अब आपको पूरी खबर बताते हैं दरहशल यह घटना गौरीकुंड नेशनल हाईवे के संगम बाज़ार की है जहां करीब सुबह 10 बजे के आसपास एक स्कूटी सवार युवक कहीं जा रहा था लेकिन तभी रास्ते में एक वजनी पत्थर उसके ऊपर आ गिरा जिससे पहले युवक कुछ सोचता समझता तब तक इतने भारी पत्थर के उसके ऊपर तीव्र गति से पड़ने के कारण हालत गम्भीर हो गयी इसके बाद लोगों ने युवक को अस्पताल ले जाने के लिये उठाया तो युवक दम तोड़ चुका था (man died after stone falled on him in rudraprayag)। वहां उपस्तिथ लोगों ने इस वारदात की खबर कानोंकान पुलिस औऱ आपदा प्रबंधन को कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अधीकृत कर लिया। युवक की स्कूटी में रखे स्कूटी के कागजातों के कारण युवक की पहचान हो पाई।
आपसे निवेदन है हमको गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करे.. Dainik circle news par