कोरोनावाइरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्पूर्ण देश मे 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक lockdown लगा रखा है और देशवाशियों से अपील भी की है कि वो लक्षण रेखा न लांघे परंतु अभी भी देश के कई क्षेत्रों में lockdown के बाद भी लोग बिना किसी कारण घूम रहे है जिसकी परिणाम आने वाले समय मे देश को भुगतना पड़ेगा
इसीलिए प्रधानमंत्री ने PM केअर फण्ड का निर्माण 2 हफ्ते पहले किया था जिसके चेयरमैन प्रधानमंत्री खुद है और ग्रह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री इसके सदस्य है तब से अब तक देश के कई नागरिको ने PM केअर फण्ड में अपना अपना समर्थन दिया है जिसमे अक्षय कुमार से लेकर प्रधानमंत्री की माता ने भी अपनी सेविंग्स से दान दिए है परंतु देश की इस मुश्किल घड़ी में प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट बॉडीज भी बढ़ चढ़ के साथ दे रहे है, आइये जानते है किसने कितने दान किया
![](http://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-01-at-8.06.12-PM-300x187.jpeg)
प्राइवेट सेक्टर/बुसिनेसमेन
1. अरबपति गौतम अडानी ने 100 करोड़ रुपये देने का किया वादा
2. टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने 1500 करोड़ रुपये देने का किया वादा
3. JSW ग्रुप ने virus से लड़ने के लिए दिए 100 करोड़ रुपए
4. कोटक महिंद्रा बैंक के MD उदय कोटक ने दिए 25 करोड़
5. वेदांता ग्रुप ने किया 100 करोड़ देने का ऐलान
6. मुकेश अंबानी के RIL ने दिए 500 करोड़ रुपए और देश का पहला Covid-19 हॉस्पिटल भी बनाया
7. Paytm ने भी 500 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान
गवर्नमेंट बॉडीज़
1. भारतीय आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के सेनिको ने अपनी एक दिन की सैलरी देने का किया ऐलान जो 500 करोड़ रुपए है
2. CBSE ने दिए 21 लाख रुपए
3. CISF ने भी अपनी एक दिन की सैलरी दान की (कुल 116 करोड़ रुपए)
4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी एक माह की सैलरी देने का ऐलान किया।
यदि आप भी PM केअर फण्ड में अपना योगदान करना चाहते हैं तो आप इस खाते में रकम भेज सकते हैं।
खाते का नाम : PM CARES
खाता संख्या : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक का नाम : एसबीआई, नई दिल्ली मेन ब्रांच
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi