पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है दिन प्रतदिन कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इस समय भारत में कोरोना मरिजो की संख्या 2000 के पार होने वाली हैं और मरने वालो की संख्या 50 से उपर हो गई है
वहीं एक ओर अच्छी खबर भी आयो है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के लिए 1139 करोड़ का बजट जारी किए है
इस समय देश में कोरोना से बहुत बुरे हाल है लोग घरों में रहने के लिए विवश है लोगो के सामने दोहरी समस्या आ पड़ी है अगर घर के अंदर रहते है तो आर्थिक और पेसो की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा और अगर घर से भर निकलते है तो कोरोना का सामने करना पड़ेगा सारे ऑफिस सिनेमा हॉल बड़ी बड़ी कंपनिया बंद है जिर्फ वहीं कंपनियां खुली है जिनकी जरूरत हद से ज्यादा है और साथ ही लोग सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही घर से भर जा सकते है जिसमें की खाने पीने से लेकर दवाई का सामान समिल है