बाहुबली स्टार राना दग्गुबती और मिहिका बजाज 8 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 8 अगस्त को दोनों की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होगी। लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण शादी में आने वाले मेहमानों की सूची 30 लोगों से ज्यादा नहीं होगी।
राणा दग्गुबती के पिता सुरेश बाबू ने कहा कि “शादी में 30 लोगों से ज्यादा लोग मौजूद नहीं होंगे। हम मेहमानों की सूची सिर्फ और सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखना चाहते हैं। यहाँ तक कि हमने फ़िल्म उद्योग से भी काफी करीब दोस्तों को भी निमंत्रित नहीं किया है। दरअसल कोरोना के मामले देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। और हम नहीं चाहते कि हमारे समारोह के कारण किसी का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाए। इसलिए हम सही उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं। समारोह भले ही छोटा होगा लेकिन यह सुंदर जरूर होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि “शादी बिल्कुल बायो सिक्योर वातावरण में होगी। इसके साथ साथ सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानी भी बरती जाएगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो भी अतिथि शादी में उपस्थित होंगे, उनका पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हम शादी समारोह के स्थान पर जगह जगह हैंड सैनिटाइजर भी रखेंगे ताकि लोग टाइम टू टाइम अपने हाथ साफ कर सकें। इसके साथ साथ हम सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखेंगे।”
यह भी पढ़े: लाउडस्पीकर पर तेज गाना बजाने के कारण एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर किया चाकू से हमला
इस साल के शुरू में ही राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। इसके बाद मई में दोनों ने सगाई कर ली थी। राणा दग्गुबती के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, जिन्हें बाहुबली फ़िल्म में भल्लालदेव के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन हम आपको मिहिका बजाज के बारे में बताते हैं। मिहिका का जन्म हैदराबाद में ही हुआ था। उनके पिता का नाम सुरेश बजाज और माता का नाम बंटी है। मिहिका के माता पिता करसल जेवेल्स (Krsala Jewels) के फाउंडर भी है। मिहिका ने चेल्सिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ इंटीरियर डिज़ाइन किया है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par