शोएब अख्तर: अगर पाकिस्तान का रक्षा मंत्री होता तो सेना के बजट में इजाफा कर देता, भले ही खुद घास क्यों न खाना पड़े

शोहब अख़्तर को आज कौन नहीं जानता अपनी तेज़ और धारदार गेंदबाजी के चलते बड़े बड़े बैट्समैन की गिल्लियां बिखेर देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज शोहब अख़्तर ने दरहसल एक बयान दिया

0
Shoaib Akhtar on Pakistan Army budget

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोहब अख़्तर को आज कौन नहीं जानता अपनी तेज़ और धारदार गेंदबाजी के चलते बड़े बड़े बैट्समैन की गिल्लियां बिखेर देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज शोहब अख़्तर ने दरहसल एक बयान दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी के विषय में SRY न्यूज़ चैनल से कहा कि अगर मेरे पास अधिकार व रक्षा मंत्रालय की कमान होती तो “मैं खुद घास खा लेता लेकिन पाकिस्तानी सेना के बजट में इज़ाफ़ा जरूर करता।” अख़्तर ने बताया कि आखिर पाकिस्तान के नागरिक क्यों सेना के साथ मिलकर काम नहीं करते हैं।

उन्होंने बताया अगर मेरे अधिकार में कुछ होता तो मैं सेना बजट में 40 फीसद इज़ाफ़ा कर देता। अख्तर ने कहा की अगर हम एक दूसरे का अपमान करते रहेंगे तो नुकसान हमारा ही होगा।

यह भी पढ़े: कोरोनावायरस के बाद अब चीन में एक और नए वायरस फैला, अब तक कुल 60 संक्रमित और 7 कि मौत

“कारगिल युद्ध के दौरान अख्तर ने लाखों रुपयों की डील करने से साफ मना कर दिया इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में वे अपने देश के लिये गोली खाने को भी ततपर थे।

4 अगस्त को जम्मू और कश्मीर के अलग अलग केन्द्रशासित प्रदेश बनने को 1 साल पूरा हुआ जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तान ने एक बार फिरसे प्रयास किया जम्मू कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र संघ तक ले जाने का लेकिन हर बार की तरह उसकी एक न चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here