देहरादून के कौलागढ़ मित्रलोक कॉलोनी अंबेडकर मार्ग में जलभराव की खबरें सामने आई है।और साथ ही कौलागढ़ में काफी लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस चुका है। और अंबेडकर मार्ग में भी कमोबेश यही हाल है। सूत्रों के हिसाब से यहां पक्की नालियां नही होने के कारण घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हेI घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए घर में पीछे मौजूद खाली प्लॉट की दीवारों को तोड़ा गया। साथ ही एक स्विफ्ट कार सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क के पास नाले में बह गई वक्त रहते कार ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गयी।
रिस्पना नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है। ख़बर को पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते है I हालात कितने खरब होते जा रहे हैं और अगर बादल आपना केहर इसी प्रकार बरसातें रहे तो आने वाले समय में स्थिति और भी ज्यादा ख़तरनाक हो सकते है|
और दूसरी तरफ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक गंभीर करने वाली खबर सामने आ रही है। यह खबर रुद्रप्रयाग के एक गधेरे में आज बादल फटने की है। जिसके कारण बहुत व्यापक तबाही हुई है। और काफी नुकसान भीI सूत्रों के मुताबिक बदल जखोली विकासखंड के सिरवाणी में फटा है। इस वजह से मोटर मार्ग, पैदल मार्ग, आरसीसी पुल , सिंचाई नहर और पेयजल लाइन समेत कई चीजों को हानि हुई हैं। यहीं नही सूत्रों के मुताबिक यहा मौजूद मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के कारण यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खतरे की जद में आ गया है। इससे काफी कुछ नुकसान हुआ है। और एसडीएम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैI
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par