मंगलवार को सीडीएस बिपिन रावत ने चीन को खुली धमकी दे डाली। उन्होंने कहा अगर भारत और चीन के बीच राजनीतिक स्तर पर बातचीत से कोई भी नतीजा नहीं निकलता है तो भारत को पास सैन्य कार्यवाही के सिवाय और कोई भी विकल्प नहीं बचेगा। इसका मतलब साफ है कि अगर चीन पूर्वी लद्दाख से पीछे नहीं हटता है तो उसे भारतीय सेना का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें, भारत और चीन के बीच पिछले कुछ महीनों से सीमा पर तनाव जारी है। चीन के साथ यह तनाव फिंगर एरिया, गलवान घाटी, कोंगरूंग नाला और हॉट स्प्रिंग्स सहित कई इलाकों में है।
यह भी पढ़े: अल्मोड़ा जिले का एक और लाल हुआ शहीद, अगले महीने ही वापस घर आने वाले थे
पिछले तीन महीनों से दोनों देशों के बीच 5 लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की मीटिंग हो चुकी है। हालांकि इन मीटिंग का कोई भी नतीजा नहीं निकला। सीडीएस बिपिन रावत ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि चीन को पीछे धकेलने के लिए किन सैन्य विकल्पों को उपयोग किया जाएगा। चीनी सेना ने फिंगर एरिया से पूरी तरह पीछे हटने से इनकार कर दिया है। इसके साथ साथ भारत ने भी चीन को साफ कह दिया है कि जब तक चीन पहले पीछे नहीं हटेगा, वह भी पीछे नहीं हटेगा।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par