ख़बर उत्तराखंड से आ रही है। जहां ट्रैनिंग के दौरान रिक्रूट तरुण की अचानक मौत हो गईं हैं। रिक्रूट तरुण की अचानक मौत से उसके परिवार में सोक का माहौल है।अभी परिवार वालो ने सपने देखने सुरु ही किए थे कि वो भी अपने बेटे की कसम परेड में जाएंगे बेटे को देश सेवा की रक्षा की कसम खाते हुए देखेंगे लेकिन उससे पहले इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार की पूरी खुशियां मातम में बदल गए ।बताया जा रहा है कि रिक्रूट तरुण की कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और अचानक उसकी मौत हो गई रिक्रूट तरुण फरवरी में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और अभी उनकी ट्रैनिंग चल रही थी तरुण ने पहले ही प्रयास में भर्ती निकल दी थी और सेना में भर्ती हो गए थे लेकिन ट्रैनिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और तरुण की मौत हो गई
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करे…. Dainik circle news par