उत्तराखंड न्यूज़: जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर झपटा भालू..

उत्तराखंड के जंगलों में जंगली जानवरों का होना आम बात है लेकिन देखा जाए तो इस साल उत्तराखंड में जंगली जानवरों के इंसानों पर हमले बढ़ते जा रहे है।

0
Bear attacked young man in tharali uttrakhand

उत्तराखंड के जंगलों में जंगली जानवरों का होना आम बात है लेकिन देखा जाए तो इस साल उत्तराखंड में जंगली जानवरों के इंसानों पर हमले बढ़ते जा रहे है। कहीं गुलदार इंसानों को मार रहा है तो कहीं भालू कुछ दिन पहले ही गुलदार ने एक औरत को उसके जंगले से सोते हुए उठा लिए था और कहीं ट्यूशन जाते बच्चो पर गुलदार ने हमला कर दिया था|

यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…

इस समय की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के थराली से आ रही है जहां जंगल में लड़की लेने गए दर्शन सिंह फरस्वान को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया था दर्शन सिंह का कहना है कि वो जंगल में लकड़ी लेने गए थे तभी अचानक भालू ने अनपर पीछे से हमला कर दिया दर्शन सिंह ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और वह से भाग निकले उसके बाद उन्होंने गांव वालो को जानकारी दी और जानकारी मिलने पर गांव वाले उनको लेने गए जंगल काफी दूर था और दर्शन सिंह को काफी चोट आयि थी जिसके कारण वो चल नहीं पा रहे थे तब गान वाले उनको वहां से डंडी में बैठाकर थराली लाए उसके बाद उनको गाड़ी से हॉस्पिटल लाए जब अब उनका इलाज चल रहा है।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here