जम्मू के सांबा सेक्टर में BSF ने ढूंढ़ी 450 फीट लम्बी सुरंग, पाकिस्तानी पोस्ट से मात्र 400 मीटर की दूरी पर बनी थी सुरंग

जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में 450 फीट लंबी सुरंग का BSF ने पता लगाया। यह सुरंग 450 फ़ीट लम्बी है और 4 फुट चौड़ी है। इस सुरंग को जीरो लाइन से भारत की ओर बनाया गया था।

0
BSF patrol detects 450 feet long tunnel in Samba sector of Jammu

जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में 450 फीट लंबी सुरंग का BSF ने पता लगाया। यह सुरंग 450 फ़ीट लम्बी है और 4 फुट चौड़ी है। इस सुरंग को जीरो लाइन से भारत की ओर बनाया गया था। एनएस जामवाल, जो जम्मू BSF रेंज के IG है, उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी सूचना पहले ही मिल गयी थी, इसी कारण सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। IG के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों को इस बात की सूचना दी जाएगी और दोषियों को सख्त कार्यवाही की मांग होगी। आपको बता दें, सुरंग को रेत की बोरी से ढका गया था। बोरियों की हालत देखकर ऐसे प्रतीत हो रहा था कि सुरंग को कुछ दिन पहले ही बनाया गया था। एनएस जामवाल ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी फोर्सेज और एजेंसीज की मंजूरी के बिना इतनी बड़ी सुरंग बनाई नहीं जा सकती।

यह भी पढ़े: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को किया ढेर, पिछले 24 घण्टों में कुल 7 आतंकी मारे गए

जांच से पता चला है कि इन बोरियों पर पाकिस्तान की मार्किंग है। जिससे साफ है कि इसमें पाकिस्तान का कहीं न कहीं हाथ जरूर है, क्योंकि बोरियों में कराची और शकरगढ़ की मार्किंग थी। बोरियों की एक्सपायरी डेट के अनुसार सुरंग को हाल ही में बनाया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि पाकिस्तानी पोस्ट से मात्र 400 मीटर की दूरी पर इस सुरंग को बनाया गया है। BSF द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि ऐसी और भी कई सुरंग बनाई गई होगी। इन सुरंग के जरिये पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत में आसानी से प्रवेश कर पाते हैं और इससे ड्रग्स तस्करी भी आसान हो जाती है।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here