केरल के अलुवा जिले में सिक्का निगलने के कारण 3 वर्षीय बच्चे की मौत, बच्चे की माँ ने अस्पताल कब खिलाफ किया प्रदर्शन

केरल के अलुवा जिले में सिक्का निगलने के कारण एक एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत। बच्चे का नाम पृथ्वीराज था। बच्चे की मा, जिनका नाम नंदिनी है, उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है।

0
Mother starts protesting after her child died by swallowing coins

केरल के अलुवा जिले में सिक्का निगलने के कारण एक एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत। बच्चे का नाम पृथ्वीराज था। बच्चे की मा, जिनका नाम नंदिनी है, उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। नंदिनी ने कहा कि जब बच्चे ने सिक्का निगला तब उन्होंने वहां के 3 अस्पतालों में बच्चे को दिखाया। इसके बाद नंदिनी ने कार्यवाही के लिए एक परिषद का गठन किया। गठन का नाम पृथ्वीराज नीति एक्शन कॉउन्सिल है। बच्चे की माँ ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर न्याय की मांग की है। दरअसल 1 अगस्त को पृथ्वीराज ने सुबह 11 बजे एक सिक्का निकल लिया था। उसके बाद उसकी माँ उसे इलाज के लिए इलुवा सरकारी अस्पताल, एर्नाकुलम जनरल अस्पताल और अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज ले गयी।

यह भी पढ़े: दिल्ही के कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि आईपीएल 2020 सबसे महत्त्वपूर्ण होने वाला है, जानिए क्यों

अलुवा के डॉक्टरों ने कहा कि सिक्का प्राकृतिक तरीके से बाहर निकल जाएगा। जिसके बाद नंदिनी अपने बच्चे को बाकी दोनों अस्पतालों में ले गयी। वहां उन्होंने नंदिनी को कहा कि बच्चे को दूध और केला खिलाओ। उसके बाद आधी रात को वह अपने बच्चे को वापस घर ले आयी। लेकिन अगले दिन सुबह सुबह ही बच्चे की मौत हो गयी। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मौत प्राक्रतिक तरीके से हुई है। लेकिन मां के चाचा, उदयन गोपालन ने कहा कि “पृथ्वीराज की मौत का कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। अस्पताल को बच्चे को उचित जांच के बिना वापस घर नहीं भेजना चाहिए था। उन्हें बच्चे को वहां कम से कम 12 घण्टे के लिए भर्ती करना चाहिए था।”

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here