पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को आत्महत्या करने की कोशिश की। उस व्यक्ति ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद उसने अपनी कलाई की नस काट दी। दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण उस व्यक्ति की नौकरी छूट गयी थी। जिसके चलते उसने ऐसा फैसला लिया। जैसे ही लड़के ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की कोशिश की, फेसबुक ने कोलकाता पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसके बाद कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत पर आई और उन्होंने उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जिस नंबर से फेसबुक आईडी बनाई गई थी।
नंबर पता चलते ही पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया, फ़ोन लड़के के पापा ने उठाया और पुलिस ने उनको घटना की जानकारी दी। यह सुनते ही लड़के के पापा अपने घर गए जहाँ उन्होंने देखा कि उनके लड़के ने अपनी नस काट ली है। वह अपने बेटे को तुरंत अस्पताल ले गये जहाँ उसका इलाज हुआ और कुछ देर बाद अस्पताल नद लड़के को डिस्चार्ज भी कर दिया। लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि वह महामारी से पहले बंगाल के बाहर नौकरी करता था। महामारी शुरू होते ही वह नाडिया जिला वापस आ गया। वहाँ उसे एक नई नौकरी भी मिली लेकिन वहां वेतन बहुत ज्यादा कम था। इस कारण अक्सर वह डिप्रेशन में भी रहता था।
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें