देवभूमि के लिए बुरी खबर,डोकलाम में शहीद हुआ ITBP का जवान…

मित्रों आज एक दुःखद खबर न केवल उत्तराखंड के लिये बल्कि भारत भूमि के लिए भी जी हां दोस्तों दरहशल उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के किचा शहर के रहने वाले ITBP के जवान जमीर अहमद अब हमारे बीच नहीं रहें

0
ITBP jawan martyred in doklam

मित्रों आज एक दुःखद खबर न केवल उत्तराखंड के लिये बल्कि भारत भूमि के लिए भी जी हां दोस्तों दरहशल उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के किचा शहर के रहने वाले ITBP के जवान जमीर अहमद अब हमारे बीच नहीं रहें आपको बता दें सिक्किम के सीमावर्ती इलाके डोकलाम में जमीर अहमद के शहीद होने की खबर मिली है। अब सूचना मिल रही है कि सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ शव को घर की ओर रवाना किया जाएगा।

अपनी ड्यूटी जॉइन करने के बाद जमीर सिक्किम के डोकलाम में बीते 1 साल से तैनात थे। पहले तो सब कुछ ठीक था जमीर घर का हालचाल जानने के लिये घर फ़ोन भी किया करते लेकिन जब जमीर को ऊंची पहाड़ियों में ड्यूटी के लिए भेजा गया तो वहां पूर्ण रूप से अनुकूलित न होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद जमीर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसी दौरान जमीर अहमद ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…

जब से बड़े अधिकारियों ने उनके परिवार को इस सूचना से आगाह किया तब से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। जी हां दोस्तों परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। जमीर के घर में दुख का पहाड़ दो साल पहले ही टूट चुका था जब उनके एक बेटे की 2 साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उनका दूसरा बेटा सिविल इंजिनीरिंग की पढ़ाई कर चुका है जिसका नाम सनाउल मुस्तफा है। आपको बता दें। इनकी दो बेटियां भी हैं जिसमें से तो एक कि शादी हो चुकी है जबकि एक बीएड की पढ़ाई कर रही है।

अंत में हम भगवान से यही प्रार्थना करेंगे कि भगवान इस दुखद घड़ी में परिवार को दुखों से लड़ने की अहम क्षमता दे। और जमीर की आत्मा को शांति प्रदान करे।हमें गर्व है अपनी भारतीय सेना के एक एक वीर जवान पर जो हमारे खातिर अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। जय हिंद जय भारत।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here