Uttrakhand News: नायर घाटी सतपुली में पानी में डूबने से युवक की मौत…

दोस्तों एक ओर जहां आपने सुना होगा कि जल ही जीवन है वही जल हमारे लिये कभी कभी मौत का कारण भी बन जाता है।

0
Youth dies due to drowning in water in Nair valley

दोस्तों एक ओर जहां आपने सुना होगा कि जल ही जीवन है वही जल हमारे लिये कभी कभी मौत का कारण भी बन जाता है। जी हां दोस्तों कभी पानी ऐसा विकराल रूप धारण करता है कि लाखों जिन्दगियां तबाह हो जाती हैं तो कभी कभी मनुष्य अपनी ही गलतियों से अपनी जान से यह जानते हुए भी हाथ धो देता है कि पानी से खतरा हो सकता है।

दरहशल ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल में नयार घाटी सतपुली से सामने आ रहा है जहां पर खबर मिली है कि एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी जी हां दोस्तों 19 वर्षीय युवक जो पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के नगर गाँव का बताया जा रहा है। उसकी पौड़ी सतपुली को जोड़ने वाले पुल के नीचे नयार में डूबने से मौत हो गयी। परिस्थियां कुछ ऐसी बन गयी कि युवक को समय रहते बचाया नहीं जा सका। अब आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं।

यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

दरहशल इस गर्मी भरे मौसम में सतपुली में पौड़ी को जोड़ने वाले पुल के नीचे कुछ युवक तैरने गए थे। तभी वहां कुछ ऐसी घटना घट गई जिसने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिए कल्जीखाल के नगर का 19 वर्षीय युवक इस दौरान पानी में डूबने लगा और देखते ही देखते युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी। विकट परिस्थितियों में युवक को बचाया नहीं जा सका। हालांकि युवक की मौत कैसे और क्यों हुई इस बात का सटीक प्रमाण नहीं मिल पाया है लेकिन मौत के कारण का अंदाज़ा मानवीय लापरवाही बताया जा रहा है। इसके तुरंत बाद युवक को गहरे जल से बाहर निकाला गया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here