उत्तराखंड: बिजली के तार गिरने से युवक की मौके पर ही मौत, युवक घर से ड्यूटी पर निकला था…

खबर उत्तराखंड से जहां एक युवक विभाग की लापरवाहियों के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गया। जी हां कमल रावत नाम का यह युवक जब दफ्तर के लिए निकला तो इसके ऊपर काल के समान बिजली की तार गिर पड़ी।

0
Bijli ki taar girne se Haldwani ke kamal Rawat ki mauke par hi maut

खबर उत्तराखंड से जहां एक युवक विभाग की लापरवाहियों के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गया। जी हां कमल रावत नाम का यह युवक जब दफ्तर के लिए निकला तो इसके ऊपर काल के समान बिजली की तार गिर पड़ी। तार में बहने वाली धारा इतनी थी कि चंद सेकेंडों में कमल रावत का शरीर जल गया। आसपास के लोगों ने बांस के डंडों से तार को हटाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से यहां पर हाई टेंशन बिजली की तार झूल रही थी लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं कि। जिसके चलते यह घटना देखने को मिली।यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…

सारी वारदात उत्तराखंड के नैनीताल जिले की है जहां स्थानीय निवासी कमल रावत नैनीताल रोड में स्तिथ नर्सिंग होम में काम करता था। आज यानी शुक्रवार को कमल रावत अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला लेकिन तभी रास्ते में एक हाई टेंशन बिजली की तार ने उसकी जान लेली। कमल रावत पूरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने कमल रावत को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई जगह हाई टेंशन बिजली के तार लटक रहें हैं लेकिन विजली विभाग को इस से कोई लेना देना नहीं है। वो इसकी ओर ध्यान नहीं देते।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो

उनकी इसी लापरवाही के कारण आज यह घटना हुई ग़नीमत रही कि तार की चपेट में अधिक लोग नहीं आये वरना सब मारे जाते।घटना स्थल में घटना होने के बावजूद भी विधुत प्रसासन नहीं पहुंचा। इसके बाद वहां पर लोगों के अंदर आक्रोश भड़क उठा

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here