नदी किनारे फूल तोड़ने गई थी 12 साल की बच्ची,बन गई मगरमच्छ का शिकार, दर्दनाक मौत…

पहाड़ी क्षेत्रों में तेंदुए गुलदार और भालू जैसे खूंखार जानवरों के आतंक के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी मौत की खबरें सामने आ रही हैं

0
12 saal ki ladki ko magarmachh ne maar diya

पहाड़ी क्षेत्रों में तेंदुए गुलदार और भालू जैसे खूंखार जानवरों के आतंक के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी मौत की खबरें सामने आ रही हैं बता दें कि आज हरिद्वार जिले के लस्कर के पण्डितपुरी गांव में 12 वर्षीय शिवानी को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया जी हां मगरमच्छ शिवानी को घसीटते हुए तालाब में ले गया जहां शिवानी की दर्दनाक मौत हो गयी।यह भी पड़े:इस चूहे को मिला बहादुरी के लिए गोल्ड मेडल, पढ़िए इसने ऐसा क्या किया

पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल में पहुंची इसके बाद बच्ची के शव को काफ़ी मेहनत करके बाद तालाब से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल में जुट गए जब गांव के लोगों तक यह खबर पहुंची तो वहां हड़कम्प मच गया|यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर के पण्डितपुरी गांव की मुन्नी देवी घास काटने के लिये दोपहर को खेत में गयी थी उनके साथ ही उनकी बारह वर्षीय पोती भी खेत की ओर गयी थीं लेकिन 12 बर्षीय शिवानी खेलते खेलते रेलवे लाइन के पास तालाब में पहुंच गई। इसी दौरान वे फूल तोड़ रही थी परन्तु एक मगरमच्छ ने बच्ची पर हमला बोल दिया और उसे घसीटते हुए तालाब में ले गया जी हां जब बच्ची की चीख उसकी दादी को सुनाई दी तो उसकी दादी अम्मा ने आवाज लगाकर भीड़ जुटा ली। इसके बाद वहां स्थानीय प्रसाशन पहुंचा लेकिन बच्ची को न बचा पाया|

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here