उत्तराखंड में जंगली तेंदुए ने उत्पाद मचाया हुआ है।आयदिन कहीं ना कहीं से तेंदुए के हमले की खबरें मिल रही है।बता दे ये घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से है जहां तेंदुए ने एक 7 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया आपको बता दे बच्ची शाम के समय अपने घर के आस पास खेल रही थी तभी अचानक तेंदुए ने झपटा मारा और अपने साथ जंगल में ले गया
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कहीं दिनों से इस तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा था और इसकी सिकायत वन विभाग में भी करी थी लेकिन विभाग द्वारा कुछ ना किए जाने के कारण एक मासूम बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा पूरे गांव वाले अब बच्ची के परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे है।वहीं जब बच्ची की खोजबीन करी गई तो बच्ची की लांस गांव से कुछ दूर के जंगल में मिली|इसको भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 171 नए जवान,वहीं आशीष सिंह को मिला सिल्वर मेडल..
जिस बच्ची को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया उस बच्ची का नाम हिमानी बताया जा रहा है।हिमानी अपने घर के अस पास खेल रही थी लेकिन तभी अचानक तेंदुए ने हिमानी पर हमला कर दिया और उसको अपने साथ के गया जिसके बाद लोगो की इस घटना कि सूचना मिली और मौके पर लोगो ने कर पुलिस ने खोजबीन करी ओर हिमानी को धुंडने निकलें और हिमानी का शव पास के जंगल में मिला|
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par